लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के खजरैठा पंचायत में विकास और प्रशासनिक कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। मुखिया अनुपमा कुमारी ने पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मियों, ई-रिक्शा चालकों एवं उपचालकों के बीच न नियोजन पत्र और पहचान पत्र (आई-कार्ड) का वितरण किया।
प्रोटोकॉल की अनदेखी पर जताई नाराजगी
कार्यक्रम के बाद मुखिया ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि शिलान्यास पट्ट पर स्थानीय मुखिया का नाम अंकित नहीं है। इसे प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी।

बेहतर कार्य के लिए कार्यपालक सहायक सम्मानित
पंचायत के प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सक्रियता लाने के लिए कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें पंचायत में RTPS सेवाओं के सुचारू संचालन और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशंसा पत्र सौंपा गया।
Click Here For Order On Amazon
ग्राम सभा में विकास योजनाओं को मिली मंजूरी
इस अवसर पर एक विशेष ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके बाद उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
इस मौके पर पंचायत सचिव पंकज कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक बलकिशोर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मधु माला देवी, सुनील कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रूपेश कुमार, ममता देवी, योगेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
