लाइव खगड़िया : बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड स्थित गड़ी मोहनपुर (सहोडा) मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय ‘चेतक रेस’ घुड़दौड़ प्रतियोगिता में खगड़िया जिले के प्रतिभागियों ने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया है। शिक्षाविद् संजय चौहान द्वारा आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में खगड़िया के घोड़ों ने प्रथम और तृतीय स्थान झटक कर जिले का मान बढ़ाया।
रोमांचक मुकाबले में परबत्ता का दबदबा
प्रतियोगिता के सबसे कड़े मुकाबले में खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर निवासी कटिमन सिंह के घोड़े ने बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, मुरादपुर गांव के रहने वाले मुन्ना यादव के घोड़े ने कड़ी टक्कर देते हुए तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।

विजेताओं पर हुई पुरस्कारों की बौछार
सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और आयोजकों द्वारा नकद राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया:
- प्रथम स्थान: विजेता घुड़सवार बाबू साहब (माधवपुर) को 31,000 रुपये का चेक और चमचमाती शील्ड प्रदान की गई।
- तृतीय स्थान: घुड़सवार काजल (मुरादपुर) को 11,000 रुपये का चेक और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
उत्साह का माहौल
इस ऐतिहासिक जीत के दौरान माधवपुर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन सिंह पूरे समय मैदान में डटे रहे और घुड़सवारों का हौसला बढ़ाते नजर आए। रेस को देखने के लिए आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। घोड़ों की टापों और दर्शकों की तालियों से पूरा गड़ी मोहनपुर मैदान गूंज उठा।
खगड़िया के प्रतिभागियों की इस सफलता पर जिले के खेल प्रेमियों और स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
