लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता प्रखंड में पाठकों के बीच अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले और शिक्षा-साहित्य के प्रति अलख जगाने वाले खजरैठा निवासी अजय कुमार राय (65) का निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। वे पिछले लंबे समय से परबत्ता डाकघर में अभिकर्ता (Agent) के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे थे।
साइकिल से तय करते थे 25 किमी का सफर
अजय कुमार राय का अखबारों के प्रति जुनून उस दौर में शुरू हुआ जब परबत्ता में अखबारों की पहुंच बहुत सीमित थी। 1980 के दशक में वे डाक विभाग में संविदा पर कार्यरत थे। पढ़ने के शौकीन अजय जी को जब अखबार मिलने में कठिनाई हुई, तो उन्होंने न सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरे प्रखंड के लिए अखबार सुलभ कराने का बीड़ा उठाया।
उन्होंने प्रखंड मुख्यालय के सामने एक छोटी सी लकड़ी की गुमटी से अखबारों का वितरण शुरू किया। उस दौर में महज एक-दो रुपये के अखबार बेचने पर मिलने वाला कमीशन उनके पेट्रोल या खर्च के लायक भी नहीं होता था, लेकिन उनका जुनून कम नहीं हुआ। वे प्रतिदिन साइकिल से लगभग 25 किलोमीटर की यात्रा कर पाठकों तक खबरें पहुँचाते थे।

Amazon पर मची है लूट, 56% की छूट, यहां क्लिक कर अभी आर्डर करें
बदलता दौर और नई पहचान
वर्ष 2000 के बाद जब अखबारों का व्यवसायीकरण बढ़ा और मोटरसाइकिल सवार हॉकरों का दौर आया, तो धीरे-धीरे साइकिल से वितरण का युग समाप्त होने लगा। 2010 के दशक में उन्होंने अखबार वितरण का कार्य छोड़ दिया और पूर्ण रूप से डाक अभिकर्ता के रूप में सेवा देने लगे। हालांकि, खबरों और समाज के प्रति उनका जुड़ाव अंतिम समय तक बना रहा।
क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने जताया शोक
उनके निधन पर क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से शामिल हैं:
- पवन कुमार चौधरी (पूर्व मुखिया, तेमथा करारी)
- कैलाश पासवान (सीपीआई नेता)
- अमित कुमार अमन (उपडाकपाल, परबत्ता)
- अनिल कुमार (बीएसएफ जवान), प्रवीण राय, मनोज कुमार, पंचानंद गुप्ता, अनिल कुमार राय, अमन कुमार और सुमित कुमार।
सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें एक कर्मठ और मृदुभाषी व्यक्तित्व बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
