लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 (NEP-2020) के सफल क्रियान्वयन और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में बिहार के लाल ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाया है। खगड़िया जिले के भरसो गांव निवासी प्रो. नृपेश कुमार नृप को उच्च शिक्षा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए IIT कानपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान ‘प्रशंसा प्रमाण पत्र’ (Certificate of Appreciation) प्रदान कर सम्मानित किया गया।
IIT कानपुर में मिला सम्मान
प्रो. नृपेश कुमार नृप वर्तमान में भारती विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, नई दिल्ली में कार्यरत हैं। वे वहां SWAYAM-NPTEL लोकल चैप्टर (कोड-6968) के SPOC (सिंगल प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें यह सम्मान ‘Aspirant’ (आकांक्षी) श्रेणी के तहत उत्तर क्षेत्रीय SPOC सम्मान समारोह सह कार्यशाला में दिया गया।
यह प्रमाण पत्र SWAYAM-NPTEL के समन्वयक प्रो. सत्यकी रॉय एवं IIT कानपुर के अन्य प्रतिष्ठित प्राध्यापकों द्वारा प्रदान किया गया।

40% छूट, यहां क्लिक कर अभी Amazon पर आर्डर करें
डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाने का संकल्प
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रो. नृपेश कुमार नृप ने कहा:
”यह उपलब्धि संस्थान के छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। NPTEL-SWAYAM जैसे डिजिटल मंच विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य भविष्य में तकनीक-आधारित शिक्षण को और अधिक सशक्त बनाना है।”
क्या है NPTEL और SWAYAM?
- NPTEL: नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग।
- SWAYAM: स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स। ये दोनों मंच भारत सरकार के प्रमुख डिजिटल प्लेटफार्म हैं, जो NEP-2020 के तहत कौशल-आधारित शिक्षा और ‘लाइफ लॉन्ग लर्निंग’ को बढ़ावा देते हैं। इसके माध्यम से देश के सुदूर क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।
संस्थान में हर्ष का माहौल
भारती विद्यापीठ के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसे शैक्षणिक उत्कृष्टता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है। प्रो. नृपेश की इस उपलब्धि से उनके पैतृक गांव भरसो सहित पूरे खगड़िया जिले में खुशी की लहर है।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
