लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आगामी 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में बिहार की ‘जीविका’ परियोजना का परचम लहराएगा। खगड़िया निवासी और जीविका के प्रबंधक (संचार) राजीव रंजन को इस राष्ट्रीय समारोह में ‘विशेष अतिथि’ के रूप में शामिल होने के लिए नामित किया गया है।
13 वर्षों के समर्पण का मिला राष्ट्रीय सम्मान
मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले राजीव रंजन पिछले 13 वर्षों से जीविका में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में बेगूसराय जिले में पदस्थापित राजीव ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन और सरकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके इसी निरंतर सामाजिक योगदान और जनसंपर्क कौशल को देखते हुए जीविका प्रबंधन ने उन्हें इस गौरवशाली अवसर के लिए चुना है।
Amazon पर लूट, 40% की छूट, यहां करें क्लिक
20 सदस्यीय दल में शामिल हैं राजीव
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए बिहार से जीविका का 20 सदस्यीय दल दिल्ली जा रहे हैं। इस दल में राज्य के विभिन्न जिलों की 18 जीविका दीदियां और 2 जीविका कर्मी शामिल हैं, जिनमें राजीव रंजन का नाम प्रमुखता से शामिल है।
क्षेत्र में खुशी का माहौल
देश की राजधानी में आयोजित मुख्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण मिलना न केवल राजीव रंजन की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे खगड़िया और बेगूसराय जिले के लिए सम्मान की बात है। इस उपलब्धि पर जीविका परिवार, बेगूसराय के कर्मियों और राज्यभर के सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।
खास बात: यह आमंत्रण दर्शाता है कि कैसे जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मियों के योगदान को अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
