लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के ऐतिहासिक हाई स्कूल मैदान में आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान पूरा मैदान खेल प्रेमियों के उत्साह और जोश से सराबोर नजर आया।
खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए नगर सभापति ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “खेल केवल हार-जीत का नाम नहीं है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, धैर्य और टीम वर्क सीखने का सबसे सशक्त माध्यम है।” उन्होंने युवाओं से खेल भावना को सर्वोपरि रखने और आपसी भाईचारे के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया।
अर्चना कुमारी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट पिछले कई वर्षों से अलौली के युवाओं के लिए ऊर्जा का स्रोत बना हुआ है। ऐसे आयोजनों से न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि युवा वर्ग नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ता है।
सभापति ने बेहतर मान-सम्मान और सहयोग के लिए अमन कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही, आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा साथियों:
की सक्रियता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
ग्रामीणों और खेल प्रेमियों का मानना है कि इस तरह के टूर्नामेंट से क्षेत्र में खेल संस्कृति विकसित हो रही है। यह मंच भविष्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। कार्यक्रम के समापन पर सभापति ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि अलौली के युवा खेल जगत में जिले का नाम रोशन करेंगे।
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82… Read More
18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप Read More
सड़क निर्माण पर द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की रोक, जल-जमाव के खतरे को देखते हुए लिया… Read More
भीषण ठंड का कहर: खगड़िया में 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद,… Read More
नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 10 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार Read More