Oplus_16908288
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र): नगर पंचायत परबत्ता के लेनिन नगर तेमथा में चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर द्वितीय अपीलीय प्राधिकार, खगड़िया ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। प्राधिकार ने यह आदेश विभिन्न विभागों से प्राप्त तकनीकी रिपोर्ट और स्थानीय निवासियों की शिकायतों के आधार पर पारित किया है।
प्राधिकार ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि प्रस्तावित सड़क का निर्माण जारी रहता है, तो इससे क्षेत्र में गंभीर संकट उत्पन्न हो सकते हैं:
लेनिन नगर तेमथा निवासी संजय कुमार ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत परिवाद दायर किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि नगर पंचायत द्वारा पहले से बनी मजबूत पीसीसी सड़क पर मिट्टी डालकर उसे 2 से 3 फीट ऊंचा किया जा रहा है।
संजय कुमार और स्थानीय निवासियों का तर्क था कि यह निर्माण न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे दर्जनों परिवारों का जीवन नारकीय हो जाएगा। हालांकि, इस निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीण दो पक्षों में बंटे हुए थे, जिसे लेकर पूर्व में काफी हंगामा भी हुआ था।
द्वितीय अपीलीय प्राधिकार ने आदेश दिया है कि सड़क का निर्माण जहां तक हो चुका है, वहां यथास्थिति (Status Quo) बहाल रखी जाए और आगे का कोई भी निर्माण कार्य न किया जाए।
फिलहाल, इस आदेश के बाद निर्माण कार्य पूरी तरह ठप है। स्थानीय निवासी अब प्रशासन से ऐसी योजना की मांग कर रहे हैं जिससे सड़क भी बने और उन्हें जल-जमाव की समस्या से स्थायी मुक्ति भी मिल सके।
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82… Read More
18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप Read More
अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया… Read More
भीषण ठंड का कहर: खगड़िया में 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद,… Read More
नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 10 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार Read More