Oplus_16908288
लाइव खगड़िया : समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर सोमवार को एक मालगाड़ी का टैंक वैगन अचानक पटरी से उतर गया। यह हादसा रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप हुआ। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से बाधित हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी समस्तीपुर से खगड़िया की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन रुसेरा घाट स्टेशन के पास पहुंची, एक जोरदार आवाज के साथ उसका एक टैंक वैगन पटरी से उतर गया। खतरे को भांपते हुए लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। हादसे की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वर्तमान में रेलवे के PWI (पीडब्लूआई) और इंजीनियरों की टीम ट्रैक की सघन जांच कर रही है।
बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में… Read More
भीषण ठंड के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों… Read More
पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Read More
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82… Read More
18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप Read More