लाइव खगड़िया : अपराधियों और शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खगड़िया पुलिस को पिछले 24 घंटों में कई सफलताएं हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
शराब और नशीले पदार्थों पर शिकंजा
पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत सख्त रुख अपनाते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 07 लोग शराब के नशे में पाए गए और 08 को शराब के अवैध कारोबार (शराब कांड) में पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब और नशीली दवाएं बरामद की गई हैं:
- देशी शराब: 33 लीटर
- विदेशी शराब: 1.8 लीटर
- कोडीन सिरप (नशीली दवा): 30 लीटर

UP TO 56% OFF ON AMAZON, ORDER NOW
हत्या के प्रयास और NDPS एक्ट में कार्रवाई
गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। हत्या के प्रयास मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि NDPS एक्ट के तहत 03 अन्य गिरफ्तारियां हुई हैं। इसके अलावा, लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 गैर-जमानती और 04 जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया है। साथ ही 02 मामलों में कुर्की की कार्रवाई भी की गई।
सड़क सुरक्षा: 497 वाहनों की जांच, ₹99,500 जुर्माना
यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 497 वाहनों की जांच की गई, जिससे नियम उल्लंघन करने वालों से 99,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अन्य बरामदगी
पुलिस ने छापेमारी के दौरान न केवल आरोपियों को पकड़ा, बल्कि कई सामान भी जब्त किए:
- 01 चार पहिया वाहन
- 02 मोटरसाइकिल
- 03 मोबाइल फोन
खगड़िया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
