Oplus_16908288
लाइव खगड़िया : बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर 1.8 लीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से परमानंदपुर की ओर से शराब लेकर आ रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो मंडल कारा खगड़िया की पश्चिमी चहारदीवारी के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर- BR34B0563) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.8 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
Amazon पर उपलब्ध, यहां क्लिक कर आर्डर करें
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दिनेश पासवान के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय गजाधर पासवान का पुत्र है। वह लोहियानगर, थाना- चित्रगुप्तनगर, जिला- खगड़िया का निवासी बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने चित्रगुप्तनगर थाना कांड संख्या- 02/2026 दर्ज किया है। आरोपी पर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 30(a) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल छापेमारी दल का नेतृत्व चित्रगुप्तनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (SI) अरुण कुमार झा ने किया, जिसमें उनके साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार Read More
टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन Read More
बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में… Read More
भीषण ठंड के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों… Read More
पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Read More