लाइव खगड़िया : नव वर्ष का प्रथम दिन जिले के पुलिस महकमे के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव का गवाह बना। खगड़िया के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने दिनांक 01.01.2026 को कनीय प्रशासनिक कोटि से प्रवर कोटि (वेतन स्तर-13, ₹1,23,100-2,15,900/-) में प्रोन्नति प्राप्त करने के उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक (सीनियर एसपी) के रूप में पदभार स्वतः ग्रहण किया।

जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खगड़िया के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें सीनियर एसपी पद पर पदोन्नति मिलने पर हार्दिक बधाई दी। जिलाधिकारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जिले की कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
मुख्य बिंदु :
- पदोन्नति: पुलिस अधीक्षक से वरीय पुलिस अधीक्षक (प्रवर कोटि)।
- वेतन संरचना: वेतन स्तर-13 के तहत नई जिम्मेदारी।
- अवसर: नए साल के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
