Breaking News
IMG 20260103 WA0011 1

दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 3 आरोपियों को दबोचा

लाइव खगड़िया : जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही फायरिंग में शामिल तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

​क्या है पूरा मामला?

घटना 2 जनवरी 2026 की है। बहादुरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बहादुरपुर में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो रही है, जिसमें एक पक्ष द्वारा अवैध हथियारों से फायरिंग की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) खगड़िया के निर्देश पर थाना अध्यक्ष ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित विजय सिंह द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज की।

गिरफ्तार अभियुक्त

​पुलिस ने छापेमारी कर जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. सुनील सहनी
  2. नवीन यादव
  3. संजीव यादव, (सभी निवासी: ग्राम+थाना बहादुरपुर, जिला खगड़िया)

​बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किए हैं। इस मामले में अलौली (बहादुरपुर) थाना कांड संख्या- 01/26 दर्ज किया गया है। अभियुक्तों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट की धारा-27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में थे शामिल

इस त्वरित कार्रवाई में बहादुरपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार, पु.अ.नि. संजय कुमार मिश्रा, पु.अ.नि. राजकिशोर प्रसाद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

error: Content is protected !!