लाइव खगड़िया : जिले की बेटी रूपाली भूषण को साउथ की फिल्म में बतौर हिरोइन के तौर पर इंट्री मिल गई है. रूपाली भूषण ने एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी अदाकारी से साउथ में धूम मचा दी है. रूपाली ने श्री पद्मिनी सिनेमा की प्रस्तुति तेलगु फिल्म MUKTHI (‘मुक्ति’) से फिल्म जगत में इंट्री ली है और वो इस फिल्म में मुख्य हिरोइन के तौर पर अपनी अभिनय का जलवा बिखेरा है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक जॉन जाक्की हैं. जबकि निर्माता बी. शिव प्रसाद हैं और इस फिल्म में संगीत शेखर चंद्रा ने दिया है.

Amazon पर आर्डर के लिए यहां क्लिक करें
कौन है रूपाली भूषण
रूपाली भूषण खगड़िया जिले के गौछारी निवासी शंभू कुमार चौरसिया की पुत्री है और फिलहाल उनका परिवार पटना में रह रहे हैं. उनके पिता दीघा में एक निजी स्कूल के संचालक हैं. जबकि उनकी माता भारती भूषण स्कूल की प्राचार्या हैं.रूपाली जेडी वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र की छात्रा रहीं हैं. बताया जाता है कि रूपाली बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रहीं हैं. रूपाली अपनी स्कूली शिक्षा झारखंड के हजारीबाग सेंट्रल स्कूल से पूरी की हैं और फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

Amazon पर आर्डर के लिए यहां क्लिक करें
फेमिना मिस इंडिया ताज से रह गई थी महज चंद कदम दूर
फेमिना मिस इंडिया 2020 प्रतियोगिता में जिले की रूपाली भूषण एक लंबा सफर तय कर मंजिल से महज चंद कदम दूर रह गई थीं. . हलांकि एक राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अंतिम दौर तक पहुंचना ही अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि थी. और इसे कमतर नहीं माना जा सकता है. रूपाली भूषण झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए चयनित टॉप 15 में पहुंच गई थी और इन्हीं 15 में से तेलंगाना की रहने वाली मानसा वाराणसी के सिर फेमिना मिस इंडिया 2020 का ताज सजा था. बहरहाल रूपाली ने तेलगु फिल्म में धमाकेदार इंट्री लेकर उस वक्त की कसक को पीछे छोड़ दी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
