Breaking News

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं का दिखा जोश

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत के. एम. डी. कॉलेज मैदान में ‘मेरा युवा भारत’ की परबत्ता इकाई द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बालक दौड़, बालिका दौड़, कबड्डी एवं हाई जंप जैसे विभिन्न खेलों में युवाओं ने जोश दिखाया. वहीं बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Click here for Order

कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने फीता काटकर किया. जिसके उपरांत अपने संबोधन में रंजीत कुमार साह ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत माध्यम है. इससे न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. ऐसे में नगर पंचायत की ओर से भविष्य में भी खेल गतिविधियों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा.

Order Now

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन परबत्ता प्रखंड खेल अधिकारी सुमित कुमार एवं डेजी कुमारी के नेतृत्व में किया गया. मौके पर शिक्षक पवन कुमार, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार, गोगरी प्रखंड खेल अधिकारी अमन कुमार, अनिल कुमार साह, गुड्डू कुमार, राजकुमार, कुणाल कुमार, मनीष कुमार, संजीव कुमार, किशोर साह, समदर्शी सहित कई गणमान्य लोग, खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. जबकि उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया.

Check Also

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के बिहार टीम में खगड़िया के अमन कुमार का चयन

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के बिहार टीम में खगड़िया के अमन कुमार का चयन

error: Content is protected !!