Breaking News
IMG 20251202 233116
Oplus_16908288

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के बिहार टीम में खगड़िया के अमन कुमार का चयन

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला मुख्यालय के एनएसी रोड के युवा क्रिकेटर अमन कुमार का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित विजय मर्चेंट ट्रॉफी के बिहार टीम में हुआ है. इस आशय की जानकारी खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य ने देते हुए बताया है कि अमन के चयन से न केवल खगड़िया बल्कि पूरे बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है.

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंतर्गत बिहार टीम अपने मैच निम्न तिथियों पर खेलेगी

  • 7 दिसंबर 2025– बिहार बनाम छत्तीसगढ़, कैप्टेन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर
  • 15 दिसंबर 2025– बिहार बनाम पंजाब, ग्वालियर
  • 18 दिसंबर 2025– उड़ीसा बनाम बिहार, सिंधिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, ग्वालियर
  • 23 दिसंबर 2025– बिहार बनाम पांडुचेरी
  • 29 दिसंबर 2025– बिहार बनाम राजस्थान, एमपीसीए ग्राउंड, मुरैना

मामले की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया है कि विजय मर्चेंट ट्रॉफी तीन दिवसीय मैचों की प्रतियोगिता है. जिसमें खिलाड़ियों की तकनीक, धैर्य और मानसिक मजबूती की असली परीक्षा होती है.

अमन कुमार ने शतकीय पारी से जीता चयनकर्ताओं का दिल

अमन कुमार का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्रायल मैच में उनकी शानदार नाबाद शतकीय पारी के बाद हुआ. उनकी इस पारी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टीम में उनके नाम पर मुहर लगी. अमन गायत्री देवी व दिनेश पटवा के पुत्र हैं. साधारण परिवार से आने वाले अमन के पिता शहर के एनएसी रोड में माला–मोती परोने का काम करते हैं. आर्थिक चुनौतियों के बावजूद अमन ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और मेहनत के बल पर यह मुकाम को हासिल किया है.

अमन के चयन पर हेड कोच करमवीर कुमार ने बताया है कि अमन अनुशासन और मेहनत का प्रतीक हैं. खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के हेड कोच करमवीर कुमार ने अमन के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अमन कुमार बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज और उत्कृष्ट ऑलराउंडर हैं. वह बेहद अनुशासित, मेहनती और सीखने की ललक रखने वाले खिलाड़ी रहे हैं. अमन रोज़ 7 से 8 घंटे कठिन प्रैक्टिस कर अपने कौशल को निखारते रहे और उनका चयन क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण और निरंतर मेहनत का परिणाम है. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि अमन बिहार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे.

इधर अमन के चयन फर जिले में खुशी की लहर है. खेल प्रेमियों, कोचों और खिलाड़ियों ने अमन को शुभकामनाएँ दी है. उन्हें बधाई देने वालों में जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष बिनोद कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव युगल किशोर, वर्तमान उपाध्यक्ष विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार,ज्ञसचिव देवराज कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, लर्निंग क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष डा. कुमार देबब्रत, डा. प्रेम कुमार, संरक्षक प्रवीश यादव, मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया, खगड़िया के विधायक बबलू मंडल का नाम शामिल है.

Check Also

IMG 20260127 WA0021

सरस्वती पूजा मेला संपन्न, खेलकूद प्रतियोगिताओं में पाकुड़ और बरौनी का जलवा

सरस्वती पूजा मेला संपन्न, खेलकूद प्रतियोगिताओं में पाकुड़ और बरौनी का जलवा

error: Content is protected !!