खगड़िया के लाल अमन किशोर बने नौसेना के सब-लेफ्टिनेंट
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा निवासी स्व० रामजी सिंह के पौत्र एवं सब लेफ्टिनेंट विमल किशोर व नूतन कुमारी के पुत्र अमन किशोर भारतीय नौ सेना में सब-लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया. अमन किशोर ने नेवी चिल्ड्रन स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय अंडमान निकोबार से अपनी पढ़ाई की थी. वे 2021 में पहले प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा में सफल रहे तथा एसएसबी के बाद मेडिकल की परीक्षा उत्तीर्ण किया. 27 फरवरी 2022 को 147वें बैच के एनडीए खड़गवाशला, पुणे में प्रवेश किया. वहीं तीन साल की कठीन ट्रेनिंग के बाद नम्बर 2024 को एनडीए से पास आउट होकर नौसेना की प्रशिक्षण के लिए आईएनए ऐजीमाला केरल गए.
प्रशिक्षण के दौरान अमन किशोर फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, मोम्बासा आदि देशों का दौरा किया. 29 नवंबर को पासिंग आउट पेरेड केरल में संपन्न हुआ. पासिंग परेड “की सलामी भारत के सिडीएस जनरल अनील चौहान ने लिया. वहीं अमन किशोर के कंधे पर माता-पिता ने तगमा लगाकर बेटे के हौसले को बढ़ाया. जबकि इसरो के चीफ वी नारायण ने स्नातक की उपाधि देकर सम्मानित किया. अमन किशोर नौसेना एवं कोस्टगार्ड सहित अन्य परीक्षा में सफल होकर अपने प्रतिभा को प्रदर्शित कर चुके हैं. इधर उनके पैतृक गांव पसराहा में अमन किशोर के नौसेना में अधिकारी बनने की खबर से ग्रामीणों में हर्ष है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform