
सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव में बीती रात एक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि ड्राइवर अपने कमरे में सो रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने घर की खिड़की से गोली चला दी. गोली ड्राइवर के कनपट्टी, छाती एवं हाथ में लगी और उनकी मौत हो गई. मृतक करना गांव निवासी कर्पूरी सिंह के पुत्र 30 वर्षीय सुनील कुमार सिंह बताया जाता है.
घटना से बेखबर परिजनों ने जब रविवार की सुबह कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खोला गया. जिनके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की घटना बताने लगी और जब खिड़की से झांक कर देखा तो बेड पर ड्राइवर खून से लथपथ पड़ा हुआ पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थानाधयक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए. चर्चाएं है कि ड्राइवर सुनील कुमार का विवाद उनके ससुराल पक्ष से चल रहा था. हलांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
इधर घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी मायके में है. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच कई तरह की अटकलें हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक ड्राइवर का कार्य करता था तथा चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था.
मामले पर मृतक के पिता ने बताया सुनील की शादी 2018 में भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बलहा गांव में निशा कुमारी से हुई थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. बात – बात में दोनों के बीच अक्सर मारपीट भी हो जाया करता था. फिलहाल से 5 वर्षों से पत्नी अपने मायके में रहती है. इस बात को लेकर उनका बेटा अक्सर तनाव में रहता था. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच सुलह को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. लेकिन पत्नी सुनील के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुई.
मामले पर परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह 10:00 बजे पुलिस को फोन पर घटना सूचना दी गई. घटना को लेकर फोरेंसिक जांच की जाएगी और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा आखिरकार हत्या कैसे हुई है.