Breaking News
Poster 2025 09 09 115901

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

लाइव खगड़िया : शिक्षा के क्षेत्र में जिले के छात्रों ने एक नया इतिहास रच दिया है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के दीक्षांत समारोह में खगड़िया के विद्यार्थियों ने पांच स्वर्ण पदक अपने नाम कर जिले का मान बढ़ाया है. इस कड़ी में जिले के श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज का प्रदर्शन भी खास रहा है. इस कॉलेज की छात्रा सोनी कुमारी (बीएससी नर्सिंग 2018-22), असीम कुमार (एमएससी सर्जिकल नर्सिंग 2020-22), तिशा बनर्जी (एमएससी पीडियाट्रिक नर्सिंग 2021-23) और मौसमी किरण (पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2021-23) ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया है.

उधर जिले के राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की छात्रा और अध्यापिका शालु कुमारी (बीएड 2022-24) ने भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है. छात्रों के इस प्रदर्शन से जिले के शिक्षक व प्रशिक्षण संस्थानों की साख और भी बढ़ गया है. बताया जाता है कि आर्यभट्ट विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में हर साल टॉपर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष खगड़िया के छात्रों नै ही पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग संस्थान के निदेशक डॉ. विवेकानंद, प्रबंधक ई. धर्मेंद्र, डॉ. अमर सत्यम, प्राचार्य डॉ. डेफिनी जेम्स एवं राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत पटेल सहित कॉलेजों के शिक्षकों को दिया है. इधर कालेज प्रशासन इसका श्रेय मेहनती छात्रों के साथ-साथ जिले के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और व्यापारियों को देते हुए कहा है कि समय-समय पर इन सभी ने दोनों संस्थानों को साथ दिया है.

मामले पर निदेशक डॉ. विवेकानंद ने कहा कि यह उपलब्धि खगड़िया के लिए गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्रों ने दिखा दिया है कि अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी.

इधर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट सह संस्थान के मीडिया प्रभारी अमरीष कुमार ने भी छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा है कि “पांच गोल्ड मेडल की यह उपलब्धि सिर्फ एक कॉलेज या संस्थान की नहीं, बल्कि पूरे खगड़िया जिले की है. इसमें शिक्षकों और छात्रों के साथ-साथ समाज के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और शुभचिंतकों का योगदान है. साथ ही यह साबित करता है कि खगड़िया की प्रतिभाएं अवसर मिलने पर देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकती है.

उल्लेखनीय है कि चयनित सभी छात्र-छात्राओं को 4 सितंबर को पटना स्थित बापू सभागार में ए.के.यू. की अगुवाई में महामहिम राज्यपाल के करकमलों द्वारा सम्मानित किया जाना था. लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम टल गया. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही नई तिथि तय कर सभी चयनित छात्र-छात्राओं को राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा.

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!