Breaking News
Oplus_16908288

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ उत्तरी पंचायत के सतीशनगर गांव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन के मद्देनजर 09 सितंबर को मध्य विद्यालय सतीश नगर में विशेष कैंप आयोजन किया जा रहा है. परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पत्रांक 241 / निर्वा. दिनांक 08 सितंबर 2025 के अनुसार इस आयोजन के सफल संचालन हेतु प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के दायित्व का निर्धारण किया गया है. उप विकास आयुक्त, खगड़िया द्वारा विडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से दिये गये निदेश के आलोक में दिनांक 09 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से ग्राम पंचायत राज‌ सौढ उत्तरी के मध्य विद्यालय सतीशनगर में सभी विभागों का विशिष्ट कैम्प लगाया जाना है. जिसमें आम नागरिकों के विभिन्न तरह के समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उक्त कार्य हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विलास कुमार कुमार को जन्म – मृत्यु तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार देखेंगे. भूमि संबंधी मामले व लोक सेवाओं का अधिकार तथा राशन कार्ड संबंधी मामले अंचल अधिकारी मोना गुप्ता देखेंगी. जबकि स्वास्थ्य व‌ आयुष्मान कार्ड तथा श्रम कार्ड (लेबर कार्ड) से संबंधित शिकायतों के लिए प्रदीप कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को तथा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिये ग्रामीण विकास अधिकारी अमित कुमार, जीविका संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए प्रखंड परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार को लगाया गया है.

बताते चलें कि सौढ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर में विगत एक महीने से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण हेतु वर्तमान मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही है. इस आगमन को लेकर लोगों के बीच राजनीति चर्चाए शुरू हो गई है.

Check Also

पंचायत सचिव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, संघ व महासंघ ने जताया शोक

पंचायत सचिव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, संघ व महासंघ ने जताया शोक

error: Content is protected !!