
राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड का नया सत्र आरंभ
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2025 -27 का सत्र आरंभ किया गया. वहीं सर्वप्रथम कॉलेज के संरक्षक डॉक्टर स्वामी विवेकानंद कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक उमराव, अतिथि हरजीत चाहर एवं प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत ने दीप प्रज्वलित कर कक्षा का शुभारंभ किया.

मौके पर डॉ स्वामी विवेकानंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा यदि राष्ट्र, समाज और स्वयं को आगे बढ़ाना है तो हमें साइंस एवं टेक्नोलॉजी पर आधारित होना पड़ेगा. इस अवसर पर विवेक कुमार ने कहा अच्छे समाज के निर्माण के लिए अच्छे शिक्षक का होना और अच्छे शिक्षक के निर्माण के लिए आदमी को वस्तुनिष्ठ तार्किक होना पड़ेगा और साथ ही अहंकार से ऊपर उठाना पड़ेगा. जबकि प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत ने राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में नामांकन एवं विश्वास जताने के लिए छात्रों को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि उनके सर्वांगीण विकास एवं सपने को सच करने में कॉलेज परिवार सहायक बनेंगे.

इस अवसर पर प्रोफेसर अजय यादव, प्रोफेसर आलोक यादव, प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर विक्रम, प्रोफेसर शशि भूषण, प्रोफेसर हरीकिशोर ठाकुर, पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, कार्यालय सहायक विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.