Breaking News
IMG 20250805 WA0009

निगरानी की टीम ने महिला दारोगा व चौकीदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना में पदस्थापित एक महिला दारोगा और चौकीदार को निगरानी की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. निगरानी के डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एस. आई. सीमा कुमारी एवं चौकीदार वीरू पासवान को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

मौके पर निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने मीडिया को बताया कि जिले के मानसी प्रखंड क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी अनिल कुमार साह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में आवेदन देकर शिकायत की थी कि नगर थाना कांड संख्या 520/2025 के अनुसंधान में तेजी लाने को‌ लेकर रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी की टीम ने प्लान निर्धारित किया और फिर कार्रवाई करते हुए नगर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा व चौकीदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दारोगा और चौकीदार को सर्किट हाउस लाया गया और वहीं आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद निगरानी की टीम दोनों को अपने साथ पटना लेकर चली गई.

निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुणोदय पांडेय कर रहे थे. जबकि टीम में डीएसपी पवन कुमार, इंस्पेक्टर जहांगीर अंसारी, एएसआई शशिकांत, महिला सिपाही अहिल्या कुमारी, विजया सेन आदि शामिल थे. इधर निगरानी की इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है.

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!