रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : विगत वर्ष बाढ़ के दौरान गोगरी – नारायणपुर तटबंध विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसकी मरम्मती को लेकर जल संसाधन विभाग के द्वारा मरम्मती कार्य चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम फेज में गोगरी – नारायणपुर तटबंध के 27वां किलोमीटर पर तेमथा करारी में 150 मीटर, उदयपुर 39वां किलोमीटर पर 250 मीटर एवं आकहा गांव के समीप 44वां किलोमीटर पर 200 मीटर सहित अन्य जगहों पर मरम्मती कार्य जल संसाधन विभाग (बाढ़ नियंत्रण विभाग) के द्वारा चिन्हित किया गया था. जहां मरम्मती कार्य तीन लेयर में पूरा करने की बात कही जा रही है.
तीन लेयर के कार्य में पहला मिट्टी वर्क, दूसरा गेबियन (जियो बेग) कार्य एवं तीसरा स्लोव पीजिंग (टू लेयर जियो बेग) शामिल है. जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता राजीव भगत ने बताया कि नयागांव रिंग बांध का सुदृढ़ीकरण को लेकर विभाग की तरफ से विलंब से स्वीकृत मिली. जिसके बावजूद भी उक्त रिंग बांध का सुदृढ़ीकरण गुणवत्ता पूर्ण हो रहा है और आगे भी जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि गंगा की जलस्तर में वृद्धि एवं बारिश से कार्य में परेशानी हो रही. बावजूद इसके रिंग बांध मरम्मती का कार्य चल रहा है और लगभग आधा कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं उन्होंने कहा कि नयागांव रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर बाढ़ की पानी से प्रभावित कार्य भी समय पर पूरा किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता राजीव भगत ने स्पष्ट किया कि नयागांव रिंग बांध का सुदृढ़ीकरण कार्य किसी भी परिस्थिति में सौ प्रतिशत पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने गंगा की जलस्तर में उतार – चढाव की स्थिति में नयागांव रिंग बांध की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहने की बात कहते हुए बताया गया कि इस पर जल संसाधन विभाग की पैनी नजर है. रिंग बांध के सुदृढ़ीकरण को लेकर लगभग ढाई सौ से तीन सौ मजदूर दिन – रात लगे हुए हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform