Breaking News

सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का दो पक्ष, एक पक्ष ने किया सड़क जाम

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत लेनिन नगर तेमथा मुख्य द्वार से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर उर्फ रहीमपुर तक के सड़क निर्माण को लेकर विवाद छिड़ गया. इस बीच अगुआनी – महेशखूंट सड़क को जाम कर लोगों ने आक्रोश किया. बताते चले कि लेनिन नगर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए नगर पंचायत के चेयरमैन को आवेदन दिया था. जिसके बाद नगर पंचायत के फंड से लेनिन नगर मुख्य द्वार से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर उर्फ रहीमपुर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ. इसके पूर्व उक्त सड़क को पीसीसी वर्षों पूर्व किया जा चुका था. लेकिन जगह-जगह जल जमाव की समस्या से लोग परेशान थे. इधर सड़क निर्माण को लेकर मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग का कार्य प्रारंभ हुआ. इधर वारिस में सड़क निर्माण से कई घरों में पानी घुसने लगा और लोगों की परेशानी बढ़ने लगी. जिसकी शिकायत लोगों ने सम्बंधित जेई एवं एसडीओ से किया. उक्त सड़क में पंसोखा के साथ नाली निर्माण की अनिवार्यता पर लोगों ने बल दिया. लोग बताते हैं कि इस कारण से इस योजना को कैंसिल किया गया. जिसके बाद संवेदक सड़क निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामान को उठाने लगे तो गुरुवार को लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और अगुआनी – महेशखूंट लेनिन नगर तेमथा के समीप सड़क जाम कर दिया.

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण दो पक्ष में हो गए. एक पक्ष सड़क निर्माण चाहते थे तो दूसरा पक्ष जल जमाव समस्या का निदान चाहते थे. लोगो का कहना था कि सड़क निर्माण में जो ईट एवं मिट्टी का कार्य किया गया है, उसे नहीं उठाने देंगे. उधर जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना को कैंसिल किया गया है और पुनः बेहतरीन तरीके से सड़क निर्माण किया जाएगा. जिससे पानी निकासी की समस्या का भी समाधान हो सके. बाद में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार एवं जेई जितेंद्र कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर सड़क जाम को हटाया.

Check Also

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग – अलग घटनाओं में सात की मौत

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग - अलग घटनाओं में सात की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!