
B.Ed : कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स को डिस्टिक्शन मार्क्स
लाइव खगड़िया : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने B.Ed द्वितीय वर्ष 2023 -25 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (आवास बोर्ड, खगड़िया) के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
89.23 प्रतिशत मार्क्स लाकर सुमित कुमार ने राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि रूबी शर्मा 88.38 प्रतिशत, सिमरन सिंह 87.46 प्रतिशत, उपासना कुमारी 87.46 प्रतिशत, अमन कुमार 87.15 प्रतिशत, धनंजय कुमार 87.08 प्रतिशत, अमीषा रानी 87.08 प्रतिशत, मेघा कुमारी 87 प्रतिशत, श्वेतलाना संगम 86.77 प्रतिशत, कुमार संदीप 86.69 प्रतिशत, रौनक कुमार 86.69 प्रतिशत, अभिनय पासवान 86.54 प्रतिशत, एकता मोंटी 86.46 प्रतिशत अंक लाकर टॉप 10 में जगह बनाई है.

इस परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के 81 प्रतिशत स्टूडेंट ने 80 प्रतिशत से ऊपर से मार्क्स प्राप्त कर डिस्टिक्शन हासिल किया है. जबकि कॉलेज का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है.
परीक्षा में छात्रों के सफलता पर प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत, अध्यक्ष डॉक्टर रीना कुमारी रुबी, संरक्षक डॉक्टर स्वामी विवेकानंद एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (विवेक उमराव ग्लाडेनिंग) ने छात्रों को बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है.