Breaking News

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले को एक महत्वपूर्ण अधोसंरचना की उपलब्धि 23 जून को मिलने जा रही है. लीप एग्री लॉजिस्टिक्स पसराहा (खगड़िया) प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रेलवे की ’गति शक्ति परियोजना’ के तहत निर्मित 50,000 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाला अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम 23 जून 2025 को लोकार्पित किया जाएगा. लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री लेसी सिंह मौजूद रहेगें.

साइलो गोदाम के निर्माण से किसानों को अपनी उपज को सुरक्षित, दीर्घकालिक एवं गुणवत्ता युक्त तरीके से संग्रहित करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही यह गोदाम कृषि उत्पादों के बाजार से जुड़ाव, उचित मूल्य प्राप्ति तथा आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा. इस ऐतिहासिक अवसर पर देश और राज्य के कई शीर्ष गणमान्य अतिथि उपस्थिति रहेगें.

इससे पूर्व गुरूवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया गया और तैयारियों की समीक्षा की गई. भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने की अपील की है. वहीं उन्होंने कहा कि यह प्रयास किसानों की समृद्धि और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, जिला महामंत्री नीतीश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरला सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, मोहद्दीपुर मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार, गोगरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार राजा, मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा नेता अजय शर्मा आदि उपस्थित थे.

Check Also

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

error: Content is protected !!