राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोगरी जमालपुर स्थित ग्रीन पार्क विवाह भवन में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोचाधामन के विधायक मोहम्मद इजहार आसफी, पूर्व विधायिका एज्या यादव, चुलहाई कामत, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी, राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव उपस्थित थे. वहीं अतिथियों का स्वागत नगर पंचायत परबत्ता के चैयरमैन प्रतिनिधि पूर्व सैनिक रंजीत कुमार साह ने चादर एवं डायरी भेंट कर किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार एवं मंच का संचालन परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने किया. जबकि कार्यक्रम के संयोजक कैलाश चंद्र यादव एवं प्रभारी रंजीत कुमार साह थे. मौके पर एज्या यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव ने वादा किया था कि अगर राजद की सरकार बनी और वे मुख्यमंत्री बने तो बिहार के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे. उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसा था कि पैसा कहां से लाओगे. लेकिन तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार में 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहते हुए 5 लाख युवाओं को नौकरी दी और शिक्षकों की बहाली कराई. साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया. यह काम पूरे देश में मिसाल बन गया. साथ ही उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने जो कहा, वह कर दिखाया. अब उन्होंने वादा किया है कि सरकार बनने पर “माई बहिन योजना” के तहत सभी वर्गों के महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे. जबकि दिव्यांगजन, विधवा और वृद्धजन पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1,500 रुपये किया जाएगा. हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
वहीं चुल्हाई कामत और नीरज सहनी ने कहा कि राजद ही एकमात्र पार्टी है जो सभी वर्गों के अधिकार के लिए लड़ती है. लालू प्रसाद यादव ने गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक और शोषित वर्गों के लिए हमेशा काम किया. जबकि तेजस्वी यादव भी उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं. जबकि मनोहर कुमार यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू के बीस साल के शासन में महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी और लोग राशन और तेल के लिए तरस गए. ऐसे में अब जनता को सिर्फ तेजस्वी यादव से उम्मीद है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform