
रक्तदान कर अमन पाठक ने मरीज की बचाई जान
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी के जिला संयोजक अमन पाठक ने ब्लड बैंक में रक्तदान कर बलुआही निवासी नवीन कुमार की जान बचाई है. मामले पर एबीवीपी कार्यकर्त्ता प्रांजल सिंह और रवि रंजन ने बताया कि 55 वर्षीय नवीन कुमार को किडनी में संक्रमण है और उनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में हो रहा है. लेकिन हीमोग्लोबिन कम होने के कारण मरीज के इलाज में देरी हो रही थीं. बताया जाता है कि मरीज का रेयर ब्लड ग्रुप (बी निगेटिव) होने के कारण परिजनों के प्रयास एवं विभिन्न संगठनों से गुहार लगाने के उपरांत भी रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे में जैसे की यह जानकारी अमन पाठक को मिली वैसे ही वे रानी सकरपुरा से आकर रक्तदान किया और मरीज के परिजनों की परेशानी दूर हुई.
रक्तदान के बाद अमन पाठक ने बताया कि यह उनके जीवन का 09वां रक्तदान है. जिले के अलावे वे मरीजों के लिए पटना एवं दिल्ली में भी रक्तदान कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को आगे बढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए और रक्तदान से संबंधित भय को भी दूर किया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर मे कोई कमजोरी अथवा थकान नही होती हैं, बल्कि इससे हृदयाघात की संभावना कम हो जाती है.
वहीं परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने बताया कि अभाविप कार्यकर्त्ता लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं. जिसका फायदा जिलेवासियों को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्रियंका कुमारी को बच्चेदानी का ऑपरेशन हेतु पटना में 04 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी. ऐसे में उनके परिजनों ने खगड़िया के अभाविप कार्यकर्ताओं से संपर्क किया था. जिसके उपरांत अभाविप कार्यकर्त्ताओ ने पटना में 02 यूनिट रक्तदान कर मरीज के ऑपरेशन में सहयोग किया था.