Breaking News
IMG 20250430 WA0012

बहियार में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के अररिया गांव निवासी स्व विनेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र निर्दोष कुमार का शव मंगलवार को देर शाम सिंघिया बहियार के एक बबूल के पेड़़ से गले में फंदा लगा मिला. मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक सप्ताह पूर्व गुजरात से लौटा था और 2 मई को द्विरागमन कर अपनी दुल्हन को लाने की तैयारी में था.

बताया जाता है कि एक साल पूर्व जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा में उनकी शादी हुई थी. मृतक के भाई फंटुस कुमार ने बताया कि मंगलवार को शाम में वे दूध दूहने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन‌ रात तक जब वो घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुआ. इस बीच गांव के कुछ लोग जब अहले सुबह सिंधिया बहियार घास लाने गया तो वहां एक युवक का शव‌ बबूल के पेड़ से लटका देखा गया. मामला गांव में आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इधर मामले की जानकारी गुमशुदा युवक के परिजन को भी मिली और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर 112 के पुलिस को घटना की सूचना दिया. शव की पहचान होने पर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

मामले की जानकारी मिलते ही 112 टीम की पुलिस अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और फिर प्रभारी थानाध्यक्ष को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अभय तिवारी घटनास्थल पहुंचकर बबूल पेड़ से लटके शव नीचे उतरवाया. साथ ही पुलिस ने‌ मृतक के परिजन से भी पूछताछ किया. वहीं परिजनों ने बताया कि घर में युवक का किसी से कोई विवाद नहीं था. युवक मंगलवार को दिन में बाजार से पत्नी के लिए साडी, श्रृंगार, भोज का सामान आदि खरीदकर लाया था. बहरहाल पुलिस मृतक के मोबाइल को जांच के लिए अपने साथ ले गई है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजन को सौंप दिया गया है.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!