बंद के दौरान जाम में फंसे यात्रियों को मुहैया कराया गया पानी व फल
लाइव खगड़िया : वैसे तो विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा महंगाई के विरोध में आहूत भारत बंद को जाप व युवा शक्ति का भी समर्थन था.ऐसे में जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ता भी रेल व सड़क मार्ग को बाधित करते हुए नजर आये.जिससे यात्रा कर रहे लोगों को फजीहत भी झेलनी पड़ी.इस बीच जाप व युवा शक्ति के स्थानीय कार्यकर्ताओं का वो रूप भी दिखा जो अमूमन बंदी के दौरान कम ही देखने को मिलता है.सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित होने के बाद जाम में फंसे यात्री एनएच 31 पर हकलान दिखे.वहीं कुछ यात्री पैदल ही अपने गंतव्य तक के लिए निकल पड़े.इस बीच भीषण गर्मी में यात्रियों की परेशानियों को महसूस करते हुए युवा शक्ति व जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा मानवता का परिचय दिया गया और यात्रियों को शुद्ध पेयजल व फल मुफ्त मुहैया कराया गया.इस क्रम में जाप व युवा शक्ति के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा यात्रियों से सेवा ग्रहण करने का अनुरोध करते रहे.मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव व जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह,नगर पार्षद रणवीर कुमार,जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की आर्या,किशोर दास,पृथ्वी तांती,श्रीकांत पोद्दार,लालो यादव,मनोज पासवान, कृष्ण गुप्ता आदि मौजूद थे.