Breaking News
Oplus_131072

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया : बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार देर शाम की है. बताया जाता है कि बदमाशों ने घटना को चौथम थाना क्षेत्र के कैथी व जयप्रभा नगर के बीच अंजाम दिया.

मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए खगड़िया के एक निजी अस्पताल लाया. लेकिन वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक कौशल सिंह जदयू के जिला महासचिव के पद पर थे. बताया जाता है कि कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ ससुराल देवका से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राकेश कुमार, सदर डीएसपी समेत कई पुलिस ने अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. बहरहाल पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.‌ घटना को पारिवारिक विवाद से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

Check Also

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

error: Content is protected !!