Breaking News

महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का हुआ आयोजन

लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम पार्टी के महिला सेल के जिला अध्यक्ष स्वेता सवनम की अध्यक्षता मे पंचमुखी हनुमान मंदिर महेशखूंट मे आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह, सह प्रभारी पियूष पासवान, जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, प्रदेश सचिव रंजन सिंह, एससीएसटी सेल के प्रदेश महासचिव अनन्त पासवान, कामदेव पासवान सहित पार्टी के की अन्य प्रमुख पदाधिकारीयों ने शिरकत किया.

मौके पर संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो  चिराग पासवान एवं पार्टी के प्रति समाज के महिलाओं का अटूट विश्वास है. वहीं जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि जिले भर मे लगातार कार्यक्रम कर महिलाओं एवं युवाओं को पार्टी व संगठन से जोड़ कर पार्टी के महिला, युवा समीकरण को धारदार बनाने का काम किया जा रहा है. जबकि महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष स्वेता शवनम ने कहा की पार्टी मे अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन’ को आगे बढाने की दिशा मे यह एक बड़ा कदम है.

मौके पर लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष विनय वर्मा, अलौली युवा प्रखंड अध्यक्ष पिंकेश पासवान, राम रतन पासवान सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Check Also

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

error: Content is protected !!