Breaking News

25 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव से गुरुवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर 25.605 किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला कोलवारा गांव की ही बतायी जा रही है .

प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम मड़ैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलवारा गांव में गांजा की बड़ी खेप पहुंचा है और तस्कर गांजा को ठिकाने लगाने के फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थल की घेराबंदी कर दी. मौक़े से पुलिस ने बाइक पर बैग व बोरी में लदा करीव 25.605 किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर की गिरफ्तारी के बाद गांजा के छोटे-छोटे अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह मड़ैया पुलिस की एक बड़ी सफलता है. इधर मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदोस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर उसे अगले दिन न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया भेजा जायेगा.

Check Also

प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण से आक्रोशित छात्राओं ने किया सड़क जाम

प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण से आक्रोशित छात्राओं ने किया सड़क जाम

error: Content is protected !!