Breaking News
IMG 20250327 WA0031

साइंस की सेकेंड जिला टॉपर साक्षी को किया गया सम्मानित

लाइव खगड़िया : बिहार इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा के विज्ञान संकाय में जिले‌ की सेकेंड टॉपर साक्षी को शहर के बबुआगंज शान्ति देव भवन में संचालित Self Believe Study Circle कोचिंग सेंटर में सम्मानित किया गया. 500 अंकों की परीक्षा में 462 अंक लाने वाली साक्षी के पिताजी सुभाष कुमार गुप्ता शहर के मेन रोड में पान की दूकान चलाते हैं.

मौके पर साक्षी ने बताया कि उनका सपना आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना है. वहीं कोचिंग सेंटर के निदेशक राहुल कुमार ने साक्षी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया. साथ ही उन्होंने कहा कि साक्षी को उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. सोशल मीडिया के इस जमाने में छात्र फेसबुक, इंस्टाग्राम रील से दूर रहकर सच्ची लगन और मेहनत से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है.

इस अवसर पर समाज सेवी अरविंद वर्मा, सर्वेश कुमार (शिक्षक),सोनी कुमारी (शिक्षिका), शिल्पी देवी, संतोष कुमार गुप्ता, मनोज देव (एडवोकेट) सहित सिमरन, सोनाली, प्राची, रागिनी, जूही, प्रिया आदि जैसे कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!