Breaking News

BSEB Inter Result : साइंस में सुरभि, आर्ट्स में समरजहां और काॅमर्स में अभिषेक जिला टॉपर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई. विज्ञान संकाय में खगड़िया जिला टॉपर सुरभि बनीं है. जबकि कला संकाय में जिला टॉपर समरजहां खातुन एवं कॉमर्स में जिला टॉपर अभिषेक राज रहे हैं.

विज्ञान संकाय में इंटर स्कूल रामगंज की छात्रा सुरभि कुमारी ने 464 अंक हासिल कर जिले टॉपर रहीं हैं. जबकि साइंस में ही लाल बाबू बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी ने 462 अंक, हरिवंश नारायण इंटर विद्यालय महद्दीपुर के छात्र अंकित कुमार ने 462 अंक, आर लाल कॉलेज के छात्र मोनू कुमार ने 462 अंक, इंटर कॉलेज हरिपुर खगड़िया की छात्रा सुमन कुमारी ने 462 अंक, आर लाल कॉलेज खगड़िया के छात्र दीपराज कुमार ने 461 अंक प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में संत विनोबा भावे कॉलेज भरतखंड के छात्र अभिषेक कुमार ने 419 अंक हासिल कर जिला टॉपर बने हैं. वाणिज्य संकाय में ही कोशी कॉलेज की छात्रा शैलजा को 418 अंक, चौरसिया विष्णुदेव धानवती विद्यालय मदारपुर की छात्रा कृपा सिंह ने 407 अंक प्राप्त किया है.

कला संकाय में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगरी की छात्रा समरजहां खातून ने 456 अंक हासिल कर जिला टॉपर बनीं हैं. इसी तरह कला संकाय में श्यामलाल उच्च विद्यालय खगड़िया के छात्र आरुष जायसवाल ने 453 अंक, आर लाल कॉलेज की छात्रा काजल कुमारी ने 444 अंक प्राप्त किया है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राओं ने परचम लहराया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के जारी रिजल्ट में हरिवंश नारायण इंटर विद्यालय की छात्रा सोनी कुमारी ने विज्ञान संकाय में 434 अंक, बिहार केसरी एवं मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के छात्र प्रणव कुमार ने विज्ञान संकाय में 421 अंक, पंडित सरयू हजारी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग की छात्रा मुस्कान कुमारी ने विज्ञान संकाय में 428 अंक, रिया कुमारी ने कला संकाय में 390 अंक, साक्षी कुमारी कला संकाय में 389 अंक , राजकीयकृत जगन्नाथ राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलारपुर की छात्रा मीनू कुमारी ने विज्ञान संकाय में 359 अंक, उच्च विद्यालय मथुरापुर की छात्रा विद्या कुमारी विज्ञान संकाय में 350 अंक प्राप्त किया है.

Check Also

जयंती पर डॉ राम मनोहर लोहिया को जदयू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

जयंती पर डॉ राम मनोहर लोहिया को जदयू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!