Breaking News
IMG 20250307 233318
Oplus_131072

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

लाइव खगड़िया : विधान सभा में बजट सत्र के दौरान परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने सरकार से बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट का नाम किसान आंदोलन के जनक, किसान-मजदूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया.

वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती आजीवन ग़रीब और वंचित वर्ग के समग्र विकास हेतु अभियान चलाया और उनका आश्रम और कार्य क्षेत्र पटना जिले का बिहटा ही रहा है. उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. स्वामी सहजानंद ने पटना के समीप बिहटा में सीताराम आश्रम स्थापित किया, जो कि किसान आंदोलन का केन्द्र बना और वहीं से वे पूरे आंदोलन को संचालित करते रहे.

विधायक ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी के रूप में देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. स्वामी जी ने अपना जीवन देश की आजादी और किसानों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया था. स्वामी जी आश्रम और कार्य क्षेत्र भी बिहटा रहा है. इसलिए सरकार से यहां बन रहे एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर करने की मांग उन्होंने सदन में उठाया है और उन्हें विश्वास है सरकार उनके समाजिक कार्यों और आजादी में उनके योगदान को देखते हुए एयरपोर्ट का नाम स्वामी जी के नाम पर करेगी.

Check Also

IMG 20260119 WA0015

राज्य स्तरीय चेतक रेस: खगड़िया के घोड़ों का जलवा, माधवपुर के कटिमन सिंह का घोड़ा रहा अव्वल

राज्य स्तरीय चेतक रेस: खगड़िया के घोड़ों का जलवा, माधवपुर के कटिमन सिंह का घोड़ा रहा अव्वल

error: Content is protected !!