Breaking News

दुर्घटनाग्रस्त ऑटो के नीचे फंसे थे यात्री और मची थी चीख-पुकार, रूका विधायक का काफिला और फिर…

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगरी- नारायणपुर बांध पर गोढियासी कजज्लवन के समीप यात्रियों से भरी एक ऑटो पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो के नीचे कुछ यात्री फंसे गए. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. इसी दौरान उधर से परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार का काफिला गुजर रहा था. बताया जाता है कि विधायक माधवपुर से डुमरिया बुजुर्ग एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा जा रहे थे. लेकिन विधायक की नजर जैसे ही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो पर पड़ी वैसे ही उन्होंने काफिला को रूकने का निर्देश दिया.

जिसके बाद विधायक ने कुछ अन्य लोगों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सीधा किया और गाड़ी के नीचे फंसे यात्रियों को ना सिर्फ बाहर निकाला बल्कि घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए परबत्ता अस्पताल पहुंचाया. इतना ही नहीं विधायक ने परबत्ता अस्पताल के चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर किए गए घायल की इलाज की व्यवस्था भागलपुर में कर दी. इस बीच विधायक अपने तय कार्यक्रम की परवाह नहीं किया और मानवता की एक मिसाल पेश कर दी.

बताया जाता है कि ऑटो माधवपुर से परबत्ता जा रही थी. इसी दौरान वाहन गोढियासी कजज्लवन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई.  सड़क दुर्घटना में मोजाहिदपुर निवासी मो सद्दाम (35 वर्ष) एवं उनके दो वर्षीय पुत्र हुसैन बुरी तरह से घायल हो गए और मो सद्दाम को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया हे.

Check Also

हत्याकांड के अभियुक्त को ढूंढने निकली पुलिस, तहखाने में मिल गई भारी मात्रा में शराब

हत्याकांड के अभियुक्त को ढूंढने निकली पुलिस, तहखाने में मिल गई भारी मात्रा में शराब

error: Content is protected !!