Breaking News

हमारा परबत्ता वाट्सएप सूचना ग्रुप की तरफ से लगाया गया सेवा शिविर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : माघी पूर्णिमा के अवसर पर आठ वर्षो से सामाजिक सरोकार से जुड़ा ‘हमारा परबत्ता सूचना व्हाट्सएप ग्रुप’ के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा करते आ रहे हैं. इस वर्ष भी अगुवानी गंगा घाट पर ‘हमारा परबत्ता सूचना व्हाट्सएप ग्रुप’ की तरफ से नि:शुल्क जल की व्यवस्था की गई थी. साथ ही वहीं जनहित हेम्योक्लिनिक के डॉ अविनाश कुमार की तरफ चिकित्सा शिविर भी लगाया गया.

सेवा शिविर का उद्घाटन परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने फीता काटकर किया. मौके पर ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे. बताया जाता है कि शिविर में हजारों श्रद्धालुओं ने नि:शुल्क शुद्ध पेयजल का लाभ लिया. साथ ही शिविर में चिकित्सक ने सैकड़ो मरीज के बीच दवा वितरण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सलाह दिया. शिविर में दिनभर हमारा परबत्ता सूचना ग्रुप के सदस्य अपनी सेवा देते रहे और शिविर चर्चाओं में रहा.

Check Also

दरवाजे पर सोए 75 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

दरवाजे पर सोए 75 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!