Breaking News
IMG 20250212 WA0009

माघी पूर्णिमा में अगुवानी घाट पर लाखों श्रद्धालुओ ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के दक्षिणी छोर पर अवस्थित उत्तरवाहिनी गंगा नदी के अगुवानी घाट पर बुधवार को माघी पूर्णिमां के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र स्नान किया. गंगा घाट पर रामधुनी की धुन से दिनभर माहौल भक्ति मय बना रहा है. अगुआनी गंगा घाट के उपाधारा एवं मुख्य धारा में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजन पाठ किया. गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के पत्र के मुताबिक 50 जगहों पर संत रविदास जयंती एवं माघी पूर्णिमा को लेकर बुधवार को विभिन्न चौक – चौराहे, गंगा घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

माघी पूर्णिमा को लेकर मंगलवार शाम से ही श्रद्धालुओं का जत्था गंगा नदी की तरफ बढ़ने गया था. यह सिलसिला बुधवार दोपहर बाद तक चलता रहा. भीड़ को लेकर दिन भर अगुवानी – नारायणपुर जीएन बांध एवं अगुवानी – महेशखूंट सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं छोटी-बड़ी वाहनों की लम्बी कतारें देखने को मिली. इधर माघी पूर्णिमा को लेकर प्रशासन ने अगुवानी बस स्टेण्ड से लेकर घाट तक प्रशासनिक व्यवस्था किया था. इस वजह से भारी भीड़ रहने के बावजूद माहौल शांतिमय रहा. सभी महत्वपूर्ण जगह पर दिनभर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहे. बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता, परबत्ता थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पैनी नजर बनाए हुए थे. उधर गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात किया गया था. साथ ही घाट पर महिलाओं के लिए कपड़े बदलने हेतु चेंज रुम सहित लोगों के लिए सहायता केंद्र बनाया गया था. एसडीओ के पत्र के मुताबिक अगुआनी गंगा घाट पर दंडाधिकारी के रूप में कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विलास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सरिता प्रसाद, निशा कुमारी पुलिस बल के साथ तैनात थी. बताया जाता है कि इस वर्ष माघी पूर्णिमाँ के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ का पिछला सभी रिकार्ड टूट गया और इस वर्ष लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने अगुवानी घाट पर गंगा स्नान किया.

हिलते रहें स्टील ब्रिज

अगुवानी के मुख्य गंगा घाट तक जाने के लिए उपाधारा पर पुल निर्माण कंपनी के द्वारा दो स्टील ब्रिज बनाया गया था. हलांकि वर्तमान में एक ब्रिज पूरी तरह से निष्क्रिय था. जबकि दूसरे ब्रिज से लोग मुख्य धारा तक पहुंच रहे थे. इस दौरान ब्रिज हिलता रहा. गंगा घाट पर दर्जनों दुकान लगाया था. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. स्टील ब्रिज हिलने की चर्चा प्रशासनिक महकमों के बीच पहुंचा तो एसडीओ सुनंदा कुमारी, एसडीपीओ रमेश कुमार, सीओ मोना गुप्ता स्टील ब्रिज के पास पहुंचे तथा बड़ी वाहनों को आर-पार करने पर रोक लगाया.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!