
खगड़िया डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा 24 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन
लाइव खगड़िया : अपने खून से किसी दूसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य माना जाता है और यही वजह है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है. खगड़िया जिला दवा विक्रेता संघ ने भी रक्तदान को लेकर पहल की है. बताया जाता है कि अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे ऐस शिंदे के 75वीं जन्म दिवस 29 जनवरी 2025 को डायमंड ईयर के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के हर जिले में 24 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन होना है. इसी कड़ी में खगड़िया जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह के 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. जिसमें संगठन के सदस्य स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे. जिसके लिए सदस्य अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इधर संघ के पदाधिकारियों ने केमिस्ट बंधुओ से रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता निभाने का अनुरोध करते हुए बताया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन के मोबाइल नंबर 9431211347 एवं उपसचिव रंजन कुमार के मोबाइल नंबर 9470603545 पर संपर्क किया जा सकता है.।