Breaking News
IMG 20250119 WA0002

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 751 मरीजों का मुफ्त में किया गया इलाज़

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत श्रीरामपुर ठूठी गांव में रविवार को एक डॉक्टर दंपति द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. जहां 751 मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया. शिविर में इलाज करवाने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ देखी गई. बताया जाता है कि श्रीरामपुर ठूठी निवासी एमबीबीएस डॉक्टर संदीप कुमार एवं शिशु रोग विशेषज्ञ एमडी डॉक्टर निवेदिता के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. वही डॉ. सुधांशु शेखर झा (एमबीबीएस, एम.डी) के द्वारा भी स्वास्थ्य की जांच कर मरीजों को दवाइयां मुफ्त में दिया गया.

मौके पर डॉक्टर दंपति निवेदिता एवं संदीप ने कहा कि गांव में आकर गांव के लोगों का सेवा करना काफी अच्छा लग रहा है. गांव के मरीजों को मदद करना उनका फर्ज है. वे लोग बेहतर सलाह के साथ चिकित्सा व्यवस्था के लिए कृतसंकल्पित हैं. इधर डॉक्टर के इस पहल की गांव में चर्चा है. साथ ही उनके इस प्रयास की सराहना भी की जा रही है. इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!