अनुकंपा आश्रितों की अविलंब नियुक्ति को लेकर सांसद को सौंपा मांग पत्र
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्रा) : नव वर्ष व मकर संक्रांति के अवसर पर के एन क्लब खगड़िया में सांसद राजेश वर्मा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां बड़ी संख्या में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे. वही भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ संजीव कुमार पोद्दार ने अनुकंपा आश्रितों की अविलंब नियुक्ति, अगुआनी गंगा घाट पर आधुनिक शवदाह गृह की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के लिए मिनी पार्क, स्थाई रूप से श्रद्धांलुओ के लिए सुलभ शौचालय एवं चेंजिंग रूप की व्यवस्था को लेकर एक मांग पत्र सौंपा.

जिसके बाद संजीव कुमार ने बताया कि अनुकंपा आश्रितों को लेकर उपमुख्यमंत्री, खगड़िया के जिलाधिकारी, डीडीसी को भी मांग पत्र सौपा जा चुका है. जिसके बाद भी नियुक्ति संबंधी सारी प्रकिया जिला परिषद नियोजन इकाई खगड़िया के कार्यालय में पेंडिंग पड़ा हुआ है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform