Breaking News
Oplus_131072

मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति के लिए धन्यवाद मुख्यमंत्री जी : डॉ संजीव कुमार, परबत्ता विधायक

लाइव खगड़िया : प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के द्वारा जिले में  मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति जाने पर परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है. साथ ही विधायक ने कहा कि 16 जनवरी का दिन खगड़िया इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. मामले पर उन्होंने बताया है कि जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण उनकी चीर प्रतीक्षित मांग थी और मुख्यमंत्री ने इस मांग पर मुहर लगाकर नववर्ष में जिले के लोगो को सौगात दी है.

विधायक ने बताया है कि खगड़िया जिला में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दे दिया है. जिसको लेकर वे कई बार विधानसभा में भी आवाज उठा चुके थे और आज खगड़िया वासियों का वह सपना मुहुर्त रूप लेने लगा है. साथ ही विधायक ने बताया कि जमालपुर बाजार बायपास निर्माण का उनका संकल्प था. जिसकी स्वीकृति भी मुख्यमंत्री ने दे दिया है. जिसके लिए वे सीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.

विधायक ने बताया है कि अगुवानी – सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल का काम शुरू कर को लेकर भी उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था और 1.5 साल में इसे पूरा करने की बात बताई है. साथ ही उन्होंने गोगरी प्रखंड के देवठा और पैकांत पंचायत में मीरकेल के पास नए स्लूइस गेट के निर्माण की मांग रखा था. जिसपर भी सीएम के द्वारा सकारात्मक जवाब मिला है. उधर गोगरी नारायणपुर तट बांध के चौड़ीकरण के लिए भी आग्रह किया गया था. जिसपर विभागीय मंत्री विजय चौधरी ने जल्द कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया है.

Check Also

बेजुबानों की सेवा में अब सरकार, एम्बुलेंस के तर्ज पर पशुओं के लिए दौड़ रहा मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट

बेजुबानों की सेवा में अब सरकार, एम्बुलेंस के तर्ज पर पशुओं के लिए दौड़ रहा मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट

error: Content is protected !!