Breaking News
Oplus_131072

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत बैसा पंचायत के उपसरपंच शिरोमणि देवी व सुनील यादव के पुत्र 14 बर्षीय विजय कुमार की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल से मड़ैया बाजार अपने जीजा को लाने जा रहा था. इसी दौरान चौरसिया चौक के पास बैसा के तरफ से तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को अपनी में ले लिया. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायलावस्था में उसे गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे भागलपुर मायगंज रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

घटना को लेकर चौरसिया चौक पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर पर ओवरलोड उजला बालू लदा था. जो काफी तेज गति से जा रहा था. मामले पर मडैया थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजन की ओर आवेदन नहीं मिला है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर घटना से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि बैसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव ने शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है.

Check Also

सेवानिवृत्त चौकीदार व होमगार्ड जवानों को किया गया सम्मानित

सेवानिवृत्त चौकीदार व होमगार्ड जवानों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!