Breaking News
IMG 20250115 WA0007 Scaled

विधायक ने किया प्रद्युमन ड्रीमनेस्ट स्कूल का उद्घाटन

लाइव खगड़िया ( मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड के खीराडीह में प्रद्युमन ड्रीमनेस्ट स्कूल का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युमन ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर विधायक को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण संगीत कलाकारों के द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गान से शुरू किया गया.

मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती गांव में इस तरह का आवासीय स्कूल खुलने से बच्चे काफी लाभान्वित होंगे तथा शिक्षा की ज्योति घर-घर जलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस गांव की मुख्य सड़क का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा. वहीं स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युमन कुमार ने कहा कि अभी नर्सरी से लेकर आठ वर्ग की पढ़ाई इस स्कूल में होगी. लेकिन आगे वर्ग का विस्तार किया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय अभिभावकों का सहयोग अनिवार्य है और उनका संकल्प है कि गांव के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिलें. साथ ही उन्होंने बताया कि इस स्कूल में आवासीय व्यवस्था है और गरीब एवं निर्धन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. स्कूल में आधुनिक सुविधाएं और अनुभवी शिक्षक होंगे, जो बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेंगे.

इस अवसर पर खीराडीह पंचायत के पूर्व मुखिया अवधकिशोर यादव ने कहा कि यह स्कूल गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और बच्चों को बेहतर भविष्य तैयार करेगा. मौके पर प्रार्चाय अमित कुमार सिंह, उप प्राचार्य जया लक्ष्मी, शिक्षक राकेश कुमार रमन, प्रशांत कुमार, विकाश चंद्र यादव, विलास यादव, मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता रजनीश कुमार, विपिन यादव, दिनेश यादव, राजेश यादव, पूर्व सरपंच राजेन्द्र मंडल आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!