Breaking News

परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ है मेरा ह्रदय का गठबंधन : डॉ संजीव कुमार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने गोगरी में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर गोगरी ब्राह्मण टोला में क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया. जिसके बाद गोगरी प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र में विधायक मद् से निर्मित सड़क (अहमद मिस्त्री के घर से कलीम के घर होते हुए कब्रिस्तान तक) का उद्घाटन किया.  साथ ही महदीपुर पंचायत के झंझड़ा ग्राम में विधायक मद् से निर्मित 10 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का भी विधायक ने उद्घाटन किया. जबकि विधायक मद् से निर्मित अगुवानी मंडल टोला में सामुदायिक भवन का विधायक ने उद्घाटन किया.

उद्घाटन के उपरान्त मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वे जब भी क्षेत्र आते है‌ तो विभिन्न योजनाओं‌ का उद्घाटन करके ही जाते हैं. यह सिलसिला जारी है और आज भी 5 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. साथ ही विधायक ने कहा कि विधायक मद् की आवंटित समस्त विकास राशि पर केवल और केवल आम जनता का अधिकार है और इसे हर हाल में जनता को दिया जाना है. विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनका मुख्य लक्ष्य है. वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. बात चाहे छात्र की हो, मजदूर की हो, युवा की हो, किसान की हो या फिर महिलाओं की, सभी के प्रति ध्यान रखते हुए सरकार काफी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. वहीं विधायक ने कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि परबत्ता विधानसभा सभा क्षेत्र जदयू का अभेद्य किला, जिसे विरोधी के भेदना बस में नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि परबत्ता विधानसभा के विकास के लिए वे अंतिम सांस तक संकल्पित हैं. यहां की जनता से उनका हृदय का गठबंधन है, जो किसी भी राजनीतिक गठबंधन से ऊपर है. यहां की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है, वो आजीवन चुका नहीं पायेंगे.

मौके जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, जदयू के जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, खीराडीह मुखिया राहुल सिंह, पूर्व सरपंच इमरान, निहाल उद्दीन, लालरतन सिंह, उदय मंडल, लव कुमार, , मडिया प्रभारी मनमन बाबा, हर्षित सिंहा, मधुकर कुमार, ताहिर हसन, पूर्व मुखिया श्री कृष्ण सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

जनवरी.. फ़रवरी.. मार्च… जरा देखिए नन्ही समृद्धि का कॉन्फ़िडेंस

जनवरी.. फ़रवरी.. मार्च... जरा देखिए नन्ही समृद्धि का कॉन्फ़िडेंस

error: Content is protected !!