Breaking News

जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में पार्टी हुई है मजबूत : वीरेंद्र सिंह कुशवाहा

लाइव खगड़िया : जनता दल (यू.) के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले के मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा, पश्चिमी ठाठा एवं नगर पंचायत चकहुसैनी में पार्टी की पंचायत स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जदयू के मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह ने किया.


बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के खगड़िया विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा उपस्थित थे. वहीं उन्होंने पंचायत स्तरीय सांगठनिक गतिविधियों का मूल्यांकन एवं समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की अपेक्षा जदयू पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में सशक्त और मजबूत हुई है. जो उन्हें विभिन्न पंचायतों में सम्पन्न बैठक के दौरान देखने को मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में 225 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. जिसकी इसी की तैयारी को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों तथा पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.

इस अवसर पर जदयू के मानसी प्रखंड प्रभारी सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल ने कहा कि बिहार का वास्तव में कोई सेवक है तो वह नीतीश कुमार हैं. जिनके नेतृत्व में बिहार काफी तरक्की कर रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना जरूरी है. बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त एवं मजबूत करने को लेकर चर्चा की.


मौके पर पश्चिमी ठाठा में शंकर सिंह, सुनील कुमार बबलू, विजय कुमार सिंह, बालकिशोर चौधरी, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पवन पासवान, जिला महासचिव रामप्रवेश यादव, पंचायत अध्यक्ष भरत कुमार, हर्षवर्धन, राजवर्धन, अजीत प्रसाद सिंह, श्रवण सिंह, सुनिता देवी, नरेश राम, साजन, शिवम, बंटी , रवि कुमार, पूर्वी ठाठा में हर शंभू सिंह, चण्डी सिंह, बलवीर सिंह, पंचायत अध्यक्ष फंटूश कुमार उपस्थित थे. जबकि मानसी नगर पंचायत की बैठक में हरिनंदन कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, पंचायत अध्यक्ष रोशन कुमार, मोहम्मद इलियास, जितेंद्र कुमार सिंह, हेमंत कुमार, महेश्वर सिंह, वकील सिंह व रामप्रवेश सिंह आदि मौजूद थे.

Check Also

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

error: Content is protected !!