Breaking News
IMG 20241221 234454
Oplus_131072

15 करोड़ की लागत से खगड़िया में खुलेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट

लाइव खगड़िया : जिले में 15.5 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का बनेगा. सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद राजेश वर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में भारी मात्रा में दूध का उत्पादन होता है. लेकिन यहां का दूध बरौनी जाता था. लेकिन जिले में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के लग जाने से यहां के दूध स्थानीय प्लांट में जायेगा और साथ ही साथ स्थानीय हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

बताया जाता है कि जिले की आबादी का लगभग 70 प्रतिशत लोग कृषि व पशुलापन से अपनी आजीविका चलाते है. खगड़िया में प्रतिदिन लगभग 2 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है. परन्तु यहां दूध आधारित उद्योग नहीं रहने से पशुपालकों को उसकी सही कीमत नही मिल पाती थी. लेकिन जिले में इस यूनिट के लग जाने से पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि होगी.अबतक ज़िले की दुग्ध समितियां यहां के दूध को खरीद कर दूसरे जिले की डेयरी में भेजती है. जिसक बड़ा कारण जिले में दूध पर आधारित उद्योग का नही होना है.लेकिन अब जिले में डेयरी की स्थापना हो जाने से इसका सीधा लाभ पशुपालकों को मिलेगा. साथ ही साथ स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिलेगा.बताया जाता है कि मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के चालू होने से स्थानीय 1 हजार से ज्यादा लोगो को रोजगार मिलेगा.

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!