Breaking News

फलदार पौधे लगाकर किया दांपत्य जीवन की शुरुआत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सोनडीहा में बुधवार को नव दंपत्ति ने फलदार आम का पौधा लगाकर दांपत्य जीवन की शुरुआत किया. युगल जोड़ी का दूल्हा शशिकांत कुमार कॉमन सर्विस सेंटर (पंजाब नेशनल बैंक) का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. जबकि दुल्हन ममता कुमारी स्नातक की पढ़ाई कर रही है. नव दंपत्ति ने पौधारोपण कर जीवन पथ पर साथ चलने का संकल्प लिया. बताया जाता है कि मामला को पसराहा थाना क्षेत्र में एक मिशन का रूप लिया गया है. जिसकी शुरुआत पंसस जयचंद्र कुमार ने अपने पुत्र ऋतुराज कुमार की शादी के बाद दुल्हन के साथ पौधारोपण कर किया.

मामले पर पर्यावणविद सह प्रतिभा परिवार के कॉर्डिनेटर डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा एक छोटा सा प्रयास आज मिशन बनता जा रहा है. स्थानीय लोग अब इस प्रकार के कार्यक्रम से सीख लेकर हर एक सामाजिक शुभ कार्य की शुरुआत पेड़ लगाकर करने लगे हैं. शादी में कन्या दान से पहले वृक्ष दान की परम्परा शुरू हो चुकी है. जन्म दिन, मुंडन संस्कार से लेकर विवाह व सालगिरह पर भी लोग एक वृक्ष जरूर लगाएं. जिसकी अपील की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि एक फलदार पेड़ किसी संतान से कम नहीं होता है. पौधा लगाने के दो साल बाद से ही न सिर्फ फल मिलने लगता है, बल्कि पेड़ अपनी शीतल छाया भी देता है.

उधर शिक्षक सन्नी कुमार ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को आने वाले समय में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. मौके पर युगल जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए बुजुर्गों ने कहा कि वृक्ष की हरियाली की तरह ही दोनों का जीवन हमेशा फलता-फूलता और मुस्कुराता रहे. इस अवसर पर जवाहर सिंह, अमन कुमार, पंकज कुमार, शिवम कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Check Also

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

error: Content is protected !!