Breaking News

ठनका गिरने से खेत में काम कर रही तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर 1 के बलतारा पंचायत के बलतारा गांव के पास रविवार की दोपहर ठनका गिरने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों गांव के पास के ही धान की खेत में काम कर रही थीं.उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सभी उसके चपेट में आ गये और तीनों महिलाओं की मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बलतारा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय प्रसाद सिंह,सुभाष सिंह,वार्ड सदस्य गुल्ली सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ितों को गांव लाया गया.साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.वहीं मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना गोगरी अंचल अधिकारी को दे दी गई है.मृतकों में बलतारा के श्रवण कुमार सिंह उर्फ प्रभान्दन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी,बलतारा के ही वार्ड नंबर 1 के स्वर्गीय नौवत सिंह की 62 वर्षीय पत्नी फूलिया देवी व दिनेश दिवाना की 48 वर्षीय पत्नी नावो देवी का नाम शामिल है.घटना के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है और मृतक के परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है.

Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: