लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर 1 के बलतारा पंचायत के बलतारा गांव के पास रविवार की दोपहर ठनका गिरने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों गांव के पास के ही धान की खेत में काम कर रही थीं.उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सभी उसके चपेट में आ गये और तीनों महिलाओं की मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बलतारा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय प्रसाद सिंह,सुभाष सिंह,वार्ड सदस्य गुल्ली सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ितों को गांव लाया गया.साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.वहीं मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना गोगरी अंचल अधिकारी को दे दी गई है.मृतकों में बलतारा के श्रवण कुमार सिंह उर्फ प्रभान्दन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी,बलतारा के ही वार्ड नंबर 1 के स्वर्गीय नौवत सिंह की 62 वर्षीय पत्नी फूलिया देवी व दिनेश दिवाना की 48 वर्षीय पत्नी नावो देवी का नाम शामिल है.घटना के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है और मृतक के परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है.
Check Also
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform